रामपुर पुलिस ने आजम खान के घर पर चस्पा किया वारंट







रामपुर:


रामपुर पुलिस ने आजम खान के घर पर चस्पा किया वारंट


एसीजीएम फर्स्ट की अदालत से जारी  11 सितंबर 2019 को पेश होने के लिए आजम खान के नाम वारंट


एसीजीएम फर्स्ट रामपुर के न्यायालय से 2010 मैं थाना स्वार में धारा 171 जी के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में अदालत ने मोहम्मद आजम खां के नाम वारंट जारी किया है जिसमें 11 सितंबर 2019 को अदालत में उपस्थित होने को तारीख तय की गई है पुलिस ने इस वारंट को आजम खान के घर पर चस्पा कर दिया है







 












  •